शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

यूपी रोडवेज में कंडक्टर के 3035 पदों पर के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक

उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (UPSRTC) ने संविदा के आधार पर कंडक्टर / परिचालक के 3035 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती वाराणसी परिक्षेत्र में 111 पद, हरदोई में 54 पद, मुरादाबाद में 187 पद, बरेली में 242 पद, फैजाबाद में 87 पद, अलीगढ में 153 पद, झांसी में 92 पद, प्रयागराज (इलाहाबाद) में 103, गोरखपुर में 310 पद, कानपुर में 199 पद, इटावा में 185 पद, चित्रकूट धाम में 104 पद, देवीपाटन जिले में 196 पद, आगरा में 93 पद, नोएडा में 342, आजमगढ़ में 113  पद, और गाज़ियाबाद में 464 पदों पर की जानी है. उम्मीदवार UPSRTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsrtc.com के माध्यम से 30 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.



from Jagran Josh https://ift.tt/2EazwJw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें